प्रतपगढ़. शहर के अमलावद रोड पर बुधवार देर रात एक युवक पानी से भरी खाई में अचेत अवस्था में मिला. खाई में पड़े हुए युवक के हाथ-पांव बंधे हुए थे. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया.
कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि रात 9 बजे के करीब सूचना मिली कि एक युवक अमलावद रोड पर एक खाई में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सड़क किनारे खाई जिसमें पानी भरा हुआ था, युवक अचेत अवस्था में पड़ा है. उसके हाथ पांव बंधे थे. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया.