राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, 9 साल का बेटा झुलसा

प्रतापगढ़ के देवगढ़ इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो (Youth died due to lightning in Pratapgarh) गई. जबकि उसका 9 साल का बेटा झुलस गया. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Youth died due to lightning in Pratapgarh
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, 9 साल का बेटा झुलसा

By

Published : Jul 5, 2022, 9:05 PM IST

प्रतापगढ़.जिले में मंगलवार शाम को हुई बारिश के दौरान देवगढ़ इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो (Youth died due to lightning in Pratapgarh) गई. जबकि उसका 9 वर्षीय पुत्र झुलस गया. युवक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं घायल बालक का उपचार किया जा रहा है.

देवगढ़ इलाके में नकोर में ताराचंद मीणा (28) और उसका 9 वर्षीय पुत्र दीपक घर के बाहर थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिससे ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दीपक झुलस गया. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से दोनों को अचेतावस्था में चिकित्सालय लाया गया. यहां चिकित्सकों ने ताराचंद को मृत घोषित कर दिया. घायल दीपक का उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें:आकाशीय बिजली दुखांतिका : SMS मोर्चरी के बाहर क्रंदन के बीच अपनों को ढूंढती निगाहें, ढांढस बंधाते सियासतदान

वहीं दूसरी ओर घंटाली में अंधड़ से काफी नुकसान हुआ. यहां अंधड़ के साथ बारिश में कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल गिर गए. कई मकानों के टीन-टप्पर उड़ गए. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. अंधड़ के कारण विद्युत तंत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. खेतों में कई पोल और बिजली की लाइनें गिर गई. विद्युत लाइन के टावर के अंधड़ से नीचे झुक जाने से इस इलाके के दर्जनों गावों की बिजली बंद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details