राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट, लोगों का लाठियां और तलवारें लहराते हुए Video Viral - young man was beaten in pratapgarh

प्रतापगढ़ के रठांजना थाना क्षेत्र खोरिया गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई है. मंगलवार को एक पक्ष के कुछ लोगों का हाथों में लाठियां और तलवार लेकर वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस घटना की जानकारी पर गांव पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. वहीं मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

young man was beaten in pratapgarh, प्रतापगढ़ में युवक से मारपीट
रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट

By

Published : May 12, 2020, 10:30 PM IST

प्रतापगढ़.जिले के रठांजना थाना क्षेत्र के खोरिया गांव में रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई. वहीं मंगलवार सुबह एक पक्ष के कुछ लोगों के हाथों में लाठियां, तलवारें आदि लहराते हुए निकलने का वीडियो भी वायरल हुआ. इसे लेकर गांव में माहौल गर्मा गया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वायरल हुए वीडियो की जांच की जा रही है.

रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट

मामले को लेकर रठांजना थाना प्रभारी एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि एक साल पहले आरोपी पर सोशल मीडिया पर महाराणा प्रताप के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज हुआ था. इस पर पुलिस ने गांव के अतुल्ला को गिरफ्तार किया था. इसे लेकर अतुल्ला खां गांव के कृतिक जैन से रंजिश रखे हुए था. अतुल्ला खां ने सोमवार रात को कृतिक के साथ मारपीट की. इससे माहौल गर्मा गया.

ये पढ़ें:जोधपुर के बिलाड़ा में करीब 5 लाख का डोडा पोस्त जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

कृतिक को लेकर गांव के कई लोग रठांजना थाने में पहुंचे. जहां रिपोर्ट दर्ज कराई गई. वहीं मंगलवार सुबह एक पक्ष के कुछ लोगों के हाथों में लाठियां, तलवारें आदि लहराते हुए निकलने का कथित वीडियो भी वायरल हुआ. इसे लेकर गांव में माहौल गर्मा गया. सूचना पर पुलिस पहुंची. जहां पुलिस टीम ने गश्त की और माहौल को शांत कराया. साथ ही आरोपी को देर शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details