प्रतापगढ़.जिले के रठांजना थाना क्षेत्र के खोरिया गांव में रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई. वहीं मंगलवार सुबह एक पक्ष के कुछ लोगों के हाथों में लाठियां, तलवारें आदि लहराते हुए निकलने का वीडियो भी वायरल हुआ. इसे लेकर गांव में माहौल गर्मा गया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वायरल हुए वीडियो की जांच की जा रही है.
मामले को लेकर रठांजना थाना प्रभारी एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि एक साल पहले आरोपी पर सोशल मीडिया पर महाराणा प्रताप के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज हुआ था. इस पर पुलिस ने गांव के अतुल्ला को गिरफ्तार किया था. इसे लेकर अतुल्ला खां गांव के कृतिक जैन से रंजिश रखे हुए था. अतुल्ला खां ने सोमवार रात को कृतिक के साथ मारपीट की. इससे माहौल गर्मा गया.