प्रतापगढ़.जिले के पीपलखूंट में बुधवार को राज्य के जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने 2000 करोड़ की लागत से बनने वाली अपर हाई लेवल कैनाल का शिलान्यास किया. इस मौके पर माही स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इस कैनाल से पीपलखूंट और धरियावद विधानसभा क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. मंत्री ने बताया कि माही बांध से निकलने वाली अपर हाई लेवल कैनाल को जाखम से निकलने वाली नहरों से भी जोड़ा जाएगा. इससे क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
मंत्री ने किया किसानों से वादा -मालवीया ने यहां 2000 करोड़ की लागत से बनने वाली अपर हाई लेवल कैनाल की आधारशिला रखी. साथ ही समारोह को संबोधित करते हुए मालवीया ने कहा कि इस कैनाल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा. आगामी दो सालों में घाटोल और धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा.