प्रतापगढ़.जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के मूंगाणा में जल संरक्षण की पोल खुलते हुए नजर आ रही है. क्षेत्र के हनुमान सागर तालाब की पाल टूटी होने के कारण यहां सरकार के दावे और जल संरक्षण के कामों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है.
जिले में जम कर हो रही बरसात के बाद भी मूंगाणा का हनुमान सागर तालाब खाली हो गया है. तालाब के पाल के टूटने की कई बार शिकायत और सही करने की मांग के बाद भी सरकारी अधिकारीयों और ग्राम पंचायत में कई बार ग्रामीणों की ओर से शिकायत करने बाद भी तालाब की मरम्मत नहीं होने से गांव के तालाब में जल संरक्षण नहीं हो पाया है.