राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : कॉन्सटेबल पर जानलेवा हमले का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार - small police action

प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी में जानलेवा हमले के मामले में पेरोल से फरार और दो जिलों में वांछित इनामी बादमाश को छोटीसादड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

accused of assault on constable arrested
जानलेवा हमले का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2021, 10:10 PM IST

प्रतापगढ़. छोटी सादड़ी में जानलेवा हमले का आरोपी पेरोल से फरार हो गया था. पुलिस ने जिले के इस वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसआई देवीलाल खटीक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था.

पुलिस के मुताबिक वारण्टी छोटी सादड़ी निवासी गोपाल को डिटेन किया गया है. गोपाल रावत को एक प्रकरण में न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह पेरोल पर छूटा था. पेरोल अवधि समाप्त होने पर भी गोपाल जेल नहीं पहुंचा. इस पर पुलिस थाना सूरजपोल जिला उदयपुर पर 2 सितंबर 2016 को बंदी अधिनियम में दर्ज किया गया.

पुलिस अधीक्षक उदयपुर ने आरोपी को 1000 रुपए का इनामी घोषित किया. 6 मई 2020 को कांस्टेबल जोगाराम को गोपाल की सूचना मिली.जोगाराम ने गोपाल की तलाश शुरू की. इस दौरान गोपाल, उसकी पत्नी और बेटे ने कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया था जबकि गोपाल फरार हो गया था.

फरार आरोपी पर प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भी 1000 रुपए का इनाम घोषित किया. पुलिस ने आखिरकार 13 जून को आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. साथ ही उदयपुर पुलिस और कारागृह को सूचना दे दी.

हुलिया बदलकर फरारी काटी

गोपाल ने फरारी के दौरान लगातार हुलिया बदलकर पुलिस को छकाया. वह लगातार ठिकाना भी बदलता रहा. उसने निंबाहेडा, चित्तौडगढ़़, भीलवाडा, अजमेर जोधपुर में रह कर फरारी काटी. आरोपी को सगवाडिया फैक्ट्री के पीछे कदमाली पुलिस थाना निंबाहेडा के जंगल से गिरफतार किया गया गया. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 7 प्रकरण दर्ज हैं और एक में सजा सुनाई हुई है.

पढ़ें- सौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक

जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने सोमवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने कोविड गाइड लाइन के अनुसार रोडवेज बसों के संचालन, ओवरलोड बसें नहीं चलाने, बिना मास्क यात्री के सफर पर रोक लगाने के निर्देश दिये. साथ ही जिले में बारिश से पहले बिजली के ढीले तारों को ठीक करने, राजस्थान संपर्क पोर्टल, दैनिक जनसुनवाई एवं अखबारों में छपी विभिन्न जन समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details