प्रतापगढ़. छोटी सादड़ी में जानलेवा हमले का आरोपी पेरोल से फरार हो गया था. पुलिस ने जिले के इस वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसआई देवीलाल खटीक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था.
पुलिस के मुताबिक वारण्टी छोटी सादड़ी निवासी गोपाल को डिटेन किया गया है. गोपाल रावत को एक प्रकरण में न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह पेरोल पर छूटा था. पेरोल अवधि समाप्त होने पर भी गोपाल जेल नहीं पहुंचा. इस पर पुलिस थाना सूरजपोल जिला उदयपुर पर 2 सितंबर 2016 को बंदी अधिनियम में दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक उदयपुर ने आरोपी को 1000 रुपए का इनामी घोषित किया. 6 मई 2020 को कांस्टेबल जोगाराम को गोपाल की सूचना मिली.जोगाराम ने गोपाल की तलाश शुरू की. इस दौरान गोपाल, उसकी पत्नी और बेटे ने कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया था जबकि गोपाल फरार हो गया था.
फरार आरोपी पर प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भी 1000 रुपए का इनाम घोषित किया. पुलिस ने आखिरकार 13 जून को आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. साथ ही उदयपुर पुलिस और कारागृह को सूचना दे दी.