प्रतापगढ़. पंचायतीराज चुनाव के तहत होने वाले दूसरे चरण के मतदान में जिले के 99825 मतदाता भाग लेंगे. दलोट और अरनोद पंचायत समिति के 30 पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के 3 सदस्यों के लिए यहां पर 27 नवंबर को मतदान होगा.
3 जिला परिषद और 30 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 27 नवंबर को होगा मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण में दलोट की 24 और अरनोद की 21 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसके लिए दलोट में 79 और अरनोद में 73 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अरनोद और दलोट में 15-15 पंचायत समिति सदस्यों और तीन जिला परिषद सदस्यों के लिए 99825 मतदाता मतदान कर सकेंगे. यहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है. 49784 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 50040 है.
जोरवाल ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मतदान केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक मतदाता के हाथ सैनिटाइज करवाए जाएंगे. स्वास्थ्य कर्मियों की भी इस दौरान मतदान केंद्रों पर तैनाती की जाएगी, जो मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके हाथों को सैनिटाइज करवाएंगे.
पढ़ें-निकाय चुनाव: इस वजह से कांग्रेस पार्टी गुपचुप में जारी करेगी प्रत्याशियों को सिंबल, नाम नहीं होंगे सार्वजनिक
कोरोना संक्रमित मतदाता की पहचान गुप्त रखते हुए सबसे अंत में मतदान करवाया जाएगा. इसके बाद कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं कर सकेगा. 30 पंचायत समिति सदस्यों और तीन जिला परिषद सदस्यों के मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मतदान दलों को दिया अंतिम प्रशिक्षण...
पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रतापगढ़ के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान करवाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को दिशा निर्देश प्रदान किए. यहां पर मतदान पूर्व और उसके पश्चात मतदान कर्मियों को क्या क्या सावधानियां बरतनी है इस विषय में प्रशिक्षण दिया गया.
पढ़ें-जयपुर: दो नगर निगम के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की ये मांग...
दूसरे चरण के चुनाव के तहत 27 नवंबर को अरनोद और दलोट पंचायत समिति में मतदान होगा. चुनाव पर्यवेक्षक न्याय विभाग के शासन सचिव धनेंद्र भान चतुर्वेदी की मौजूदगी में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने मतदान कर्मियों को उनके अधिकारों के संदर्भ में जानकारी देते हुए ईवीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराया.
182 मतदान दलों को प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर सुधीर वोरा ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने और करवाने के निर्देश प्रदान किए. मतदान के दौरान किसी भी तरह की विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश भी प्रदान किए. प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन से जुड़े कई जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 900 पुलिसकर्मी तैनात
प्रतापगढ़. पंचायत राज चुनाव में मतदान केंद्रों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज प्रतापगढ़ में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. चुनाव के दूसरे चरण में 900 से ज्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के बारा एवं भरतपुर जिले से भी पुलिस बल यहां पहुंचा है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिले के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी रिजर्व पुलिस बल मौजूद रहेगा.
मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 900 पुलिसकर्मी तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत अरनोद एवं दलोट में 27 नवंबर को मतदान होना है इसके लिए हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि मतदान केंद्र के आसपास किसी भी व्यक्ति के मोबाइल लाने ले जाने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करवाई जाए. मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में किसी भी मतदाता को वाहन से लाने और ले जाने पर सख्ती से रोक लगाई जाए.
मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए. मीणा ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए क्षेत्र में 900 पुलिस के जवान, 15 मोबाइल पार्टी, सुपरवाइजर अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे. इसके अलावा महाराणा प्रताप बटालियन, भरतपुर आरएसी के जवान और बारा जिले के पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.