राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्टंट के चक्कर में रस्सी के सहारे नदी पार कर रहा युवक बहा...Video Viral - Youth drowned in river in Pratapgarh

प्रतापगढ़ में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रस्सी के सहारे नदी पार करते हुए स्टंट कर रहा था. तभी नदी के तेज बहाव की वजह से युवक का हाथ छूट गया और वह करीब 1 किलोमीटर दूर बहता चला गया. गनीमत रही कि युवक ने एक पेड़ को पकड़ कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

प्रतापगढ़ में नदी में बहा युवक, Youth drowned in river in Pratapgarh
स्टंट करना भारी पड़ा युवक पर

By

Published : Aug 25, 2020, 3:26 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के पानमोड़ी ग्राम पंचायत के सेमलापुर खेड़ा गांव में एक युवक को पानी में रस्सी के सहारे स्टंट करना भारी पड़ गया. जब युवक रस्सी के सहारे नदी पार करते हुए स्टंट कर रहा था तभी नदी के तेज बहाव में युवक का संतुलन बिगड़ा और रस्सी उसके हाथ से छूट गई.

रस्सी से नदी पार कर रहा युवक बहा

जिसके बाद युवक पानी के तेज बहाव में दूर तक बह गया. नदी किनारे कुछ लोग खड़े थे और इस घटना का वीडियो बना रहे थे. नदी के तेज बहाव में इस तरह का स्टंट करना किस तरह जान पर भारी पड़ सकता है, इसका अंदाजा इस युवक को बहता हुआ देख कर लगाया जा सकता है.

पढ़ेंः सीकरः नीमकाथाना में रक्तदान शिविर को लेकर जागरूकता अभियान का आगाज, लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

हालांकि, इस हादसे में गनीमत रही की युवक की जान बाल-बाल बच गई. सेमलपुरा खेड़ा गांव के रोड़ीलाल पुत्र बगदीराम मीणा नदी को पार करने के लिए रस्सी के सहारे जा रहा था. तेज बहाव में हाथ फिसलने से युवक बह गया. करीब एक किलोमीटर दूर एक पेड़ को पकड़ कर युवक ने अपनी जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details