प्रतापगढ़.पारसोला थाना क्षेत्र के समीप ग्राम पंचायत अणत के लिम्बरवाड़ा गांव में 13 जुलाई को एक युवक के घर में शव लटके (suspected murder case of the youth) मिले होने के मामले में शनिवार को नया मोड़ आया. इस मामले में मृतक के भाई, बहिन और कई ग्रामीण थाने पहुंचे. जहां युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. इस संबंध में पुलिस ने इस बात को भी गंभीरता से लिया है. साथ ही अनुसंधान का आश्वासन भी दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि 13 जुलाई को सुबह शंभूलाल(22) पुत्र नाथूलाल मीणा का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला. मृतक के चीखने चिल्लाने की आवाज़ पर आसपास के लोग एकत्र हो गए. मौके पर देखा कि मृतक के माता-पिता इधर-उधर घर का सामान संभाल रहे थे. बताया कि उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि लटके हुए शव के दोनों हाथ बंधे हुए थे. शरीर पर घाव भी था, पास ही कुल्हाड़ी भी पड़ी थी. जिस पर गांव के नरपतसिंह राणावत को सूचना दी और पारसोला थाने को मामले की जानकारी दी.
पढ़ें:Grandson Kills Grandfather: आत्महत्या करने जा रहे पोते को दादा का टोकना नहीं भाया, बरसाए लात घूंसे फिर पटक कर ली जान
थाना प्रभारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे: मौके पर पारसोला थाना प्रभारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मूंगाणा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के दो भाई अलवर मज़दूरी करते हैं. जिनको सूचना दी. मृतक के भाई फूलचंद की रिपोर्ट पर पारसोला थाने में प्रकरण दर्ज कराया. सभी पुत्रों के आने के बाद 15 जुलाई को पोस्टमार्टम करवाकर शव का दाह संस्कार किया गया. शनिवार को लिम्बरवाड़ा के कई ग्रामीण पारसोला थाने पहुंचे. जहां पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताया. आरोप लगाया कि पुलिस भी हत्या को आत्महत्या मानकर कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें:प्रेमिका की हत्या कर सबूत मिटाने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
ग्रामीणों ने बताया कि नाथूलाल मीणा के सात पुत्र और दो पुत्री हैं. नाथूलाल के तीन मकान होते हुए भी सभी अलग-अलग रहते हैं. तीन पुत्र खेत पर रहते हैं. तीन पुत्र बाहर शहर मज़दूरी करते हैं. एक पुत्री की शादी हो गई और एक पुत्री अविवाहित होने के बाद भी अलग रहती हैं. इस मामले में पारसोला थाना प्रभारी प्रकाशचन्द्र ने बताया कि इस घटना को लेकर प्रकरण दर्ज कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई नहीं है. अभी मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की ओर से दी गई जानकारी पर भी गहनता से जांच की जाएगी.