पारसोला (प्रतापगढ़). जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के पारसोला कस्बे में जहां एक तरफ कोरोनो जैसी महामारी में आर्थिक संकट चल रहा है. वहीं सेवानगर राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को राशन सामग्री नहीं देने पर वह आक्रोशित हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को ताक में रखते हुए राशन की दुकान पर जाकर डीलर का घेराव कर दिया.
सेवानगर राशन दुकान के तहत आने वाले घनेरा, चरपोटिया, चुनाभाटी, धाना तलाई, मंगरा फला के ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर लगातार राशन सामग्री देने में अनियमितता बरत रहा है. वहीं उपभोक्ता का कहना है कि राशन डीलर द्वारा गत मार्च माह का भी राशन का गेहूं उन्हें अब तक नहीं दिया गया है. एक ओर महामारी के चलते जहां रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वहीं राशन डीलर भी उन्हें राशन का गेहूं देने से मना कर रहा है. ऐसी स्थिति में परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें-सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर ने गत माह में भी घर घर जाकर एंट्री कर ली थी लेकिन राशन नहीं दिया. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाए कि डीलर बार-बार हमें दूसरी दुकान से राशन लाने की धमकी भी देता है. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे सबसे नजदीक यही राशन दुकान है हम दूर-दराज जाकर राशन क्यों लेकर आएं.