राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कीचड़ में 'जिंदगी'...चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जाने का Video Viral

प्रतापगढ़ जिले के धड़ मगरा गांव में एक बीमार व्यक्ति को कुछ लोग चारपाई पर लिटाकर कीचड़ भरे रास्ते से अस्पताल ले जा रहे हैं. जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है. वीडियो में लोग नेताओं को खरी-खोटी सुना रहे हैं और प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी रास्ता ठीक नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं.

Rajasthan News,  Viral Video
कीचड़ भरे रास्ते से मरीज को चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जाने का Video Viral

By

Published : Aug 18, 2020, 5:20 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के बड़ी साखथली में कीचड़ भरे रास्ते से मरीज को अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गांव के कुछ लोग खाट (चारपाई) पर एक वृद्ध व्यक्ति को लिटाकर पैदल ही कीचड़ भरे रास्ते से अस्पताल ले जा रहे हैं. वीडियो में ग्रामीण नेताओं को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. जिसमें वो कह रहे हैं कि वोट लेने के समय तो नेता आ जाते हैं, लेकिन बाद में हमें ही परेशान होना पड़ता है.

प्रशासन को बार-बार कहने के बाद भी ठीक नहीं हुआ रास्ता

धड़ मगरा गांव में एक व्यक्ति बीमार हो गया था. जिसके बाद उसको मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाने लगे तो कीचड़ भरे रास्ते के चलते मोटरसाइकिल फंस गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने खाट पर लिटाकर ही व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि कच्चा रास्ता होने के कारण अक्सर बारिश के दिनों में यहां कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है. आना-जाना मुश्किल हो जाता है. इसके बारे में सरपंच को भी कई बार अवगत कराया गया, लेकिन हर बार सरपंच ने कोई नया बहाना बना कर बात को टालती रही, लेकिन रास्ते को ठीक नहीं करवाया.

पढ़ें:बूंदी: भारतीय किसान संघ का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, 21 सूत्रीय मांगों लेकर सौंपा ज्ञापन

बड़ी साखथली से धड़ मगरा के बीच की दूरी केवल 2 किलोमीटर है, लेकिन फिर भी कोई पक्का रास्ता वहां तक जाने का नहीं है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि 21वीं सदी में जहां एक और भारत अंतरिक्ष में पहुंच चुका है तो दूसरी और अब भी कई ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां ढंग की सड़क नहीं है. लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details