प्रतापगढ़. जिले के बड़ी साखथली में कीचड़ भरे रास्ते से मरीज को अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गांव के कुछ लोग खाट (चारपाई) पर एक वृद्ध व्यक्ति को लिटाकर पैदल ही कीचड़ भरे रास्ते से अस्पताल ले जा रहे हैं. वीडियो में ग्रामीण नेताओं को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. जिसमें वो कह रहे हैं कि वोट लेने के समय तो नेता आ जाते हैं, लेकिन बाद में हमें ही परेशान होना पड़ता है.
धड़ मगरा गांव में एक व्यक्ति बीमार हो गया था. जिसके बाद उसको मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाने लगे तो कीचड़ भरे रास्ते के चलते मोटरसाइकिल फंस गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने खाट पर लिटाकर ही व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि कच्चा रास्ता होने के कारण अक्सर बारिश के दिनों में यहां कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है. आना-जाना मुश्किल हो जाता है. इसके बारे में सरपंच को भी कई बार अवगत कराया गया, लेकिन हर बार सरपंच ने कोई नया बहाना बना कर बात को टालती रही, लेकिन रास्ते को ठीक नहीं करवाया.