प्रतापगढ़. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अपील के बाद अब सख्त कदम उठाने भी शुरू कर दिए गए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से अब बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई के साथ साथ उन्हें कोविड सेंटर में भेज दिया जाएगा. जहां उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी. कोरोना की रिपोर्ट आने तक उन्हें कोविड सेंटर में ही रखा जाएगा.
सोमवार को डीएसपी ऋषिकेश मीणा द्वारा शहर में बनाए गए 10 चेक पोस्टों पर तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई के साथ उन्हें जिला प्रशासन की मदद से कोविड सेंटर पर भिजवाएं. जहां पर उनकी जांच करवाने के बाद रिपोर्ट नहीं आने तक उन्हें कोविड सेंटर में ही रखने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा आज से लागू, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोग होंगे क्वॉरेंटाइन
डीएसपी मीणा ने पुलिस जवानों और स्टाफ को भी सुरक्षित रहने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी ड्यूटी तो करनी ही है, लेकिन घर पर अपना इंतजार कर रहे हैं. परिवार और बच्चों का भी ख्याल रखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ काम करना है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद भी बेवजह घूमने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आने की वजह से अब पुलिस और प्रशासन ने मिलकर यह नई रणनीति तैयार की है.