प्रतापगढ़. वन नाका सदर पीपलखूंट के वन खंड पुना पठार में नाले के निकट जंगल में एक मृत पैंथर मिला. जिसका करामदिया नर्सरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पशु चिकित्सकों ने पैंथर की मौत सामान्य रूप से होना बताया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी दारा सिंह राणावत ने बताया की पैंथर का शव 13 घंटे से अधिक पुराना है. मृत पैंथर के हाथ और पैरों की हड्डियां सलामत हैं. मुंह के दांत भी पूरे सही पाए गए हैं. जिसके आधार पर यह माना जा सकता है की इस पर किसी दूसरे जानवर ने हमला नहीं किया और ना ही कहीं पर चोट के निशान है.