राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार ने न वेंटिलेटर्स का उपयोग किया और न टीकों का

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने रविवार को गहलोत सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने न वेंटिलेटर्स का उपयोग किया और न ही टीकों का. अब राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी अपनी खामियों को दूसरों के ऊपर थोपना चाहती है.

Gajendra Singh Shekhawat,  राजस्थान सरकार,  Rajasthan Government
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

By

Published : Jun 6, 2021, 8:08 PM IST

प्रतापगढ़.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने समय रहते वेंटिलेटर सहित अन्य संसाधन दिए थे. लेकिन, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) उनका समुचित उपयोग नहीं कर पाई और अब अपनी विफलता को छुपाकर दोषारोपण कर रही है. शेखावत रविवार को वर्चुअल माध्यम से उदयपुर संभाग स्तरीय पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

शेखावत ने कहा कि केन्द्र ने पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से दूसरी लहर के आने से पहले ही वेटिलेंटर सहित अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध करा दिए थे, लेकिन राजस्थान सरकार उनका उपयोग नहीं कर पाई, उल्टे उन्हें नाकारा घोषित कर दिया. जबकि बीकानेर में एक साधारण से मिस्त्री ने इन वेंटिलेटर को स्थापित कर कई लोगों को जीवन दान दिया. यदि गहलोत सरकार इन संसाधनों का समय रहते उपयोग कर लेती तो आज कई लोगों की जानें बच सकती थी.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचाव के कोई उपाय नहीं किए. जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी समय पर स्थापित नहीं किए. इसी तरह टीकों का दुरूपयोग किया गया. अब राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी अपनी खामियों को दूसरों के ऊपर थोपना चाहती है.

भाजपा ने किए सेवा कार्य

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने भारत के सामथ्र्य को बढ़ाने के ऐतिहासिक निर्णय किए और विश्व में समृद्ध देशों की सूची में भारत को शुमार किया. जब कोरोना की पहली लहर देश में आई और लगभग 300 केस ही देशभर में सामने आए थे, तब से ही भारत सरकार ने चिकित्सकीय ढांचे को मजबूत करने का प्रण लेते हुए दवाइयों, पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित अन्य उपयोगी चिकित्सकीय सुविधाओं को भारत में ही निर्माण करने का कार्य प्रारंभ किया.

जब दुनिया भर के देश कोरोना की वैक्सीन निर्माण करने की सोच रहे थे तब भारत ने गिने-चुने एक-दो देशों के साथ कदमताल करते हुए देश में अव्वल रूप से वैक्सीन विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया. आज भारत में करोड़ो लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

कोरोना की दूसरी लहर में पहले लहर के भांति ही भाजपा के शीर्ष से लेकर धरातल तक के कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन को चुनौती में डालते हुए समाज के बीच सेवा का काम किया. सेवा कार्यों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रथम पंक्ति में खड़े होकर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details