प्रतापगढ़.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने समय रहते वेंटिलेटर सहित अन्य संसाधन दिए थे. लेकिन, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) उनका समुचित उपयोग नहीं कर पाई और अब अपनी विफलता को छुपाकर दोषारोपण कर रही है. शेखावत रविवार को वर्चुअल माध्यम से उदयपुर संभाग स्तरीय पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
शेखावत ने कहा कि केन्द्र ने पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से दूसरी लहर के आने से पहले ही वेटिलेंटर सहित अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध करा दिए थे, लेकिन राजस्थान सरकार उनका उपयोग नहीं कर पाई, उल्टे उन्हें नाकारा घोषित कर दिया. जबकि बीकानेर में एक साधारण से मिस्त्री ने इन वेंटिलेटर को स्थापित कर कई लोगों को जीवन दान दिया. यदि गहलोत सरकार इन संसाधनों का समय रहते उपयोग कर लेती तो आज कई लोगों की जानें बच सकती थी.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचाव के कोई उपाय नहीं किए. जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी समय पर स्थापित नहीं किए. इसी तरह टीकों का दुरूपयोग किया गया. अब राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी अपनी खामियों को दूसरों के ऊपर थोपना चाहती है.