प्रतापगढ़. पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने का नारा दिया था. उन्होंने 'लोकल' को 'वोकल' बनाने का नारा दिया था. आत्मनिर्भर भारत की थीम को आम जनता तक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचाने के लिए शुक्रवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने प्रतापगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.
आत्मनिर्भर भारत और 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने अपनी बात रखी. सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत यानि भारत आयात पर खर्च होने वाली लाखों करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा बचाएगा. इस अभियान के तहत भारत को कम से कम आयात करना पड़े, इसके लिए अपने ही देश में साधन और संसाधन विकसित करने पड़ेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा कि भारत कोरोना से लड़ेगा भी और आगे भी बढ़ेगा. भारत इस बड़ी आपदा को अवसर में बदलेगा. कोरोना के इस संकट ने भारत को आत्मनिर्भर भारत होने का सबक दिया है.
सांसद ने कहा कि महीने भर के भीतर ही हर घोषणा हर रिफॉर्म्स चाहे वो कृषि क्षेत्र में हो या MSME के सेक्टर में हो या फिर कोयला और खनन के सेक्टर में तेजी से जमीन पर उतर रहे हैं. ये दिखाता है कि भारत इस संकट को अवसर में बदलने के लिए कितना गंभीर है.
पढ़ें:कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'