प्रतापगढ़.जिले के रठांजना थाना इलाके में शनिवार की रात को एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे का कारण ट्रैक्टर में एक ही साइड की लाइट का होना बताया जा रहा है. इसके चलते रात को बाइक सवार को ट्रैक्टर देख नहीं पाया और वह उससे टकरा गया. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने निजी वाहनों से दोनों शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस ने बताया कि रठांजना थाना इलाके के बरखेड़ा गांव के महेंद्र सिंह और सूरज राजपूत किसी काम से रखा चना गए हुए थे और वहां से बरखेड़ा लौट रहे थे. इस दौरान बरखेड़ा में स्कूल के पास सामने से आई ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया, इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.