राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Food Poisoning in Pratapgarh: भिंडी की सब्जी खाकर फूड प्वायजनिंग का शिकार हुआ परिवार, दो बच्चों की मौत...पांच भर्ती - Rajasthan hindi news

प्रतापगढ़ में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. परिवार ने एक साल पुरानी सुखाकर रखी हुई भिंडी को पकाकर शनिवार रात को खा लिया था. इसके बाद सभी को उल्टी, दस्त शुरू हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान दो बच्चों (two children died of food poisoning) की मौत हो गई जबकि पांच सदस्यों का अभी इलाज चल रहा है.

two children died of food poisoning
फूड प्वाइजनिंग से दो की मौत

By

Published : Jun 19, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 5:49 PM IST

प्रतापगढ़. जिला चिकित्सालय में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद भर्ती किए गए एक ही परिवार के 4 बच्चों में से दो की मौत (two children died of food poisoning) हो गई. दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. परिवार के तीन अन्य सदस्यों का घंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.

घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि नालपाड़ा ग्राम पंचायत के मांडव जेल गांव की रहने वाली भूरी बाई की बेटी गुड्डी चार बच्चों के साथ घर आई हुई थी. 18 जून की शाम को गुड्डी ने खाना बनाया. परिवार के सभी सदस्यों ने भोजन भी किया. इसके कुछ देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को उल्टी दस्त और जी मचलाने की शिकायत होने लगी. इस पर ग्रामीणों के सहयोग से सभी को घंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

फूड प्वाइजनिंग से दो की मौत

पढ़ें.शादी समारोह के प्रीतिभोज कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 60 लोग...समारोह में शामिल हुए थे 100 से ज्यादा लोग

यहां पर 4 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान ही 2 साल की बेटी ललिता और 6 साल के बेटे छोटू की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार के तीन अन्य सदस्यों का उपचार घंटाली स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.

थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पिछली बारिश में सुखाई गई भिंडी की सब्जी को पकाकर खाया था. ऐसे में हो सकता है कि उसी कारण फूड प्वाइजनिंग की समस्या हुई और पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. दोनों मृत बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 19, 2022, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details