प्रतापगढ़. जिले में पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत हथुनिया थाना पुलिस ने 383 किलो डोडाचूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बेलारा रोड कुलथाना पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर कुलथाना की तरफ से आया. पुलिस जाब्ते को देख वो वापस घूमकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम निर्भयराम पिता रामनारायण बताया.
पुलिस उससे पूछताछ कर ही रही थी कि इसी दौरान कुलथाना गांव की तरफ से एक पिकअप आई. रोकने का इशारा करने पर वो पहले ही रुक गया और चालक उतरकर भाग गया. पिकअप के केबिन में देखने पर एक व्यक्ति बैठा मिला. उसने अपना नाम तुलसीराम पिता बालुराम निवासी कुलथाना बताया.
पढ़ें-प्रतापगढ़ः ABVP के छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला, कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
तुलसीराम ने भागने वाले पिकअप चालक का नाम राकेश पिता किशनलाल निवासी कुलथाना बताया. पिकअप से काले और सफेद रंग के प्लास्टिक से भरे कट्टे मिले. उनमें डोडाचूरा भरा था. उसका कुल वजन- 383 किलोग्राम था. थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज कर अरनोद थानाधिकारी को सौंपी.