राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 आरोपी गिरफ्तार - rajasthan latest news

राजस्थान में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है. रविवार को प्रतापगढ़ पुलिस ने हथुनिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

एनडीपीएस एक्ट के 2 आरोपी गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2020, 6:09 PM IST

प्रतापगढ़.जिला अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को एएसपी अशोक कुमार मीणा और डीएसपी ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में हथुनिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

प्रकरण में 2 जुलाई 2019 को नारायण सिंह थानाधिकारी अरनोद द्वारा भानगढ़ नौगावा रोड पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान प्लास्टिक के कट्टे में 80 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया था. पिकअप का चालक ईश्वरलाल और उसके 3 साथी मौके पर पिकअप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे. इसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढे़ं :चरण सिंह हत्याकांड: आरोपी पत्नी सहित सभी की 25 अगस्त तक बढ़ाई रिमांड

बाकी बचे 2 आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं हिरासत में लिए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details