राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में 45 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - प्रतापगढ़ में ब्राउन शुगर जब्त

प्रतापगढ़ पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 45 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. इसकी बाजार कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है.

Pratapgarh news, accused arrested
प्रतापगढ़ में 45 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 1:32 PM IST

प्रतापगढ़. पुलिस को ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले की रठांजना थाना पुलिस ने 45 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक और 45 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. रठांजना थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि जिले में एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत पुलिस टीम गश्त करती हुई कनोरा कच्चे रास्ते पर पहुंची. यहां पर सामने से बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया. मामला संदिग्ध लगने पर उनकी तलाशी ली गई तो बाइक के पीछे बैठे युवक की जेब से एक प्लास्टिक की थैली में ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसका वजन 45 ग्राम था.

यह भी पढ़ें-वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे भी बुक

पुलिस ने ब्राउन शुगर को जब्त कर दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया है. मामले की जांच अब धोलापानी थाना अधिकारी करनाराम को सौंपी गई है. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह ब्राउन शुगर कहां से लाई गई थी और इसे कहां पर सप्लाई करने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details