प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी पुलिस ने 2 दिन पहले देवली के जंगलों में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हत्या का कारण पैसों का लेनदेन होना सामने आया है.
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी निकुंभ निवासी रशीद लंगड़ा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपियों ने मृतक भरत वैष्णव को धोखे से देवली के जंगल में बुलाया और उस पर बंदूक से फायर कर हत्या कर दी.
इसके साथ ही आरोपियों ने उस पर तलवार से भी वार किया. इस दौरान मृतक के साथ मौजूद किशनदास पर भी आरोपियों ने फायरिंग की और जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वो मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. घटना में वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया.