राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, 10 से अधिक मजदूर घायल - ट्रक पलटने से दो मजदूरों की मौत

प्रतापगढ़ के अरनोद उपखंड क्षेत्र के मीरावता गांव के मजदूरों से भरा ट्रक मध्यप्रदेश सीमा में पलट गया. जिससे ट्रक में सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई और 10 मजदूर घायल हो गए. हादसे में सभी घायल और मृतक प्रतापगढ़ जिले के बताए जा रहे हैं

प्रतापगढ़ की खबर,  pratapgarh news
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत

By

Published : Dec 24, 2020, 1:05 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र के मिरावत गांव के मजदूर मध्यप्रदेश में मजदूरी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मध्यप्रदेश सीमा में 25 मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट गई. जिससे ट्रक में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई और 10 मजदूर घायल हो गए.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत

जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र के मीरावता गांव के मजदूर सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के सुखेड़ा गांव में मजदूरी के लिए जा रहे थे. मध्यप्रदेश सीमा में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से यह हादसा हुआ. ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 25 मजदूर सवार थे. हादसा मध्यप्रदेश की सीमा में होने के कारण मौके पर मध्यप्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ेंःअजमेरः नसीराबाद में विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान, इलाके में कोहराम

सभी घायलों को निकटवर्ती मध्यप्रदेश के जावरा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, मौके पर मृतकों के परिजन भी पहुंचे. परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. मध्य प्रदेश पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है. हादसे में सभी घायल और मृतक प्रतापगढ़ जिले के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details