राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: 100 फीट ऊंचे तिरंगे के नीचे शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को प्रतापगढ़ में भी श्रद्धांजलि दी गई. यहां तिरंगे चौराहे पर बने शहीद स्मारक जो शहीद जवानों के सम्मान में बनाया गया है. जहां नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी की मौजूदगी में श्रद्धांजलि के साथ पुष्प अर्पित किए गए.

Pulwama attack, 14 फरवरी 2019, pratapgarh news
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 14, 2020, 7:56 PM IST

प्रतापगढ़.शुक्रवार को नगर परिषद प्रतापगढ़ की ओर से 14 तारीख को हुए देश को दहला देने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमले की बरसी मनाई गई. इस दौरान हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जिले भर में अलग-अलग तरीके से पुलवामा में हुए शहीदों को सलामी दी जा रही है.

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

बता दें कि शहर के तिरंगे चौराहे पर बने शहीद स्मारक जो शहीद जवानों के सम्मान में बनाया गया है. वहां नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी की मौजूदगी में श्रद्धांजलि के साथ पुष्प अर्पित किए गए. कार्यक्रम में नगर परिषद परिवार के साथ शहर के लोगों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें- पुलवामा का एक सालः प्रतापगढ़ में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, किया 101 यूनिट रक्तदान

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद की उपसभापति विद्या राठौड़ के साथ नगर परिषद के पार्षद और परिषद मौजूद रहे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभापति कमलेश डोसी ने बताया की पिछली बार 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के कारण नगर परिषद और शहर की जनता के सहयोग से शिवरात्रि मेले को निरस्त कर पुलवामा हमले में राजस्थान के शहीद हुए छह जवानों को नगर परिषद की और से ढाई-ढाई लाख रुपए की सहायता दी गई थी. इसके साथ ही परिवार और स्कूली बच्चों ने मिल कर शहीद के परिवारों के लिए सहायता राशि जुटाई थी. पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद स्मारक पर नगर परिषद की और से दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details