प्रतापगढ़. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के तहत प्रतापगढ़ में मतदान दलों को लाने और ले जाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 101 वाहनों को अधिग्रहित किया गया है. सभी वाहनों को सुखाड़िया स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है. यहां से मतदान दलों की रवानगी होगी.
प्रतापगढ़ में मतदान दलों के लिए परिवहन विभाग ने 101 वाहनों का किया गया अधिग्रहण - Rajasthan News
प्रतापगढ़ में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए परिवहन विभाग ने 101 वाहनों का अधिग्रहण किया है. 27 नवंबर को दलोट और अरनोद पंचायत समितियों में होने वाले मतदान के लिए इन वाहनों से मतदान दलों की रवानगी होगी. सभी वाहनों को सुखाड़िया स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है.
जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में मतदान दलों को लाने और ले जाने के लिए 71 बसों और 30 छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. 27 नवंबर को दलोट और अरनोद पंचायत समितियों में होने वाले मतदान के लिए इन वाहनों से मतदान दलों की रवानगी होगी. मतदान के बाद इन वाहनों से मतदान दलों को लाया जाएगा.
पढ़ें:कोटा में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, IMD ने आगामी 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
जिला परिवहन अधिकारी के मुताबिक दलोट के लिए 79 और अरनोद के लिए 73 मतदान दलों को इन वाहनों में रवाना किया जाएगा. यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को अधिग्रहित कर सुखाड़िया स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है. यहीं से मतदान सामग्री और सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदान दल रवाना होंगे. परिवहन विभाग ने 8 बसों और 6 छोटे वाहनों को रिजर्व रखा है.