प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ने लगी हैं. चोर शातिर तरीके से कॉलोनी के बाहर लगी बाइकों को लेकर फरार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छोटी सादड़ी शहर की एक कॉलोनी में देखने को मिला, जहां तीन शातिर वाहन चोरों ने मोटर साइकिल चोरी कर ली. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. छोटी सादड़ी में वाहन चोरी की यह पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं. देर रात को अचलपुरा रोड स्थित एक कॉलोनी में मकान के बाहर खड़ी दो बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. प्रार्थियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करावाकर कानूनी कार्रवाई करने और बाइक चोरों को पकड़ कर बाइक बरामद कराने की मांग की है. चोरों ने बड़े ही शातिर अंदाज में बाइक के लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शहर में हो रही लगातार चोरियों पर पुलिस भी अंकुश नहीं लगा पा रही है.