प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में बीती रात पंचायती राज चुनाव के मतदान के बाद दो पक्षों में हुई झड़प में तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं. गंभीर घायलों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है. भाजपा और कांग्रेस समर्थित दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है और मामला दर्ज करवाया है. वारदात के दौरान फायरिंग की भी बात कही गई है.
दरअसल, छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के जलोदिया केलु खेड़ा पंचायत के खेरमालिया में मतदान के दौरान भाजपा के पोलिंग एजेंट मुकेश नागदा और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद हो गया. इसे आपसी समझाइश से शांत किया गया, लेकिन मतदान के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थकों की ओर से छोटी सादड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. भाजपा समर्थक सुंदर शर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि कांग्रेस के पुष्कर नागदा और उनके साथियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है.