राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: खेतों में आग लगने से तीन बीघा फसल राख, केलू पोश मकान भी जला - खेत में आग लगी

प्रतापगढ़ जिले के किशनपुरा गांव में कटे गेहूं की फसल में आग लग गई. जिससे करीब तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. साथ ही आग ने खेत में बने केलू पोश मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया.

crop fire in Pratapgarh, farm fire in Pratapgarh
खेतों में आग लगने से तीन बीघा फसल राख

By

Published : Mar 30, 2021, 1:36 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी क्षेत्र के किशनपुरा गांव में खेत पर कटे हुए गेहूं की फसल में आग लग गई. जिससे तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं आग ने खेत में बने केलू पोश मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह भी जलकर राख हो गया. आग से घर में रखे पांच से सात हजार रुपए कपड़े और अन्य सामान भी जल गए.

खेतों में आग लगने से तीन बीघा फसल राख

पंचायत समिति सदस्य रतन लाल मीणा ने बताया कि गांव के बाबूलाल मीणा के खेत में काटकर रख रखी फसल में आग लग गई. धुआं निकलते देख आसपास के लोग आग बुझाने दौड़े और दमकल को भी सूचना दी, लेकिन दमकल मौके पर नहीं पहुंची. जिससे गेहूं जलकर राख हो गए.

पढ़ें-धौलपुर: एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल

किसान रतन लाल ने बताया कि दमकल वाहन को फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया. ऐसे हालात में किसान और ग्रामीणों ने पानी का छिड़काव कर करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद भी किसान की फसल नहीं बच सकी.

माता शीतला की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

प्रतापगढ़ के शीतला माता मंदिर में मंगलवार को महिलाओं की काफी भीड़ रही. होली के दूसरे दिन से शीतला सप्तमी तक महिलाएं माता की पूजा कर शीतल जल से होली को ठंडा करने के लिए पहुंचती हैं. होलिका दहन के बाद उसकी अग्नि को ठंडा करने के लिए अगले दिन से महिलाएं एवं युवतियां शीतला माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करती हैं. उसके बाद यहां से शीतल जल लेकर होलिका दहन वाले स्थल पर जल का छिड़काव कर उसको ठंडा किया जाता है.

माता शीतला की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

माता की पूजा करने वाली श्रद्धालु रश्मि ने बताया कि शीतला माता के पूजन से परिवार में सुख समृद्धि आती हैं, शीतलता बनी रहती है. होली के दूसरे दिन से 7 दिनों तक महिलाएं और युवतियां पूजा पाठ के लिए पहुंचती हैं. परिवार में सुख समृद्धि की कामना करते हुए होली को ठंडा किया जाता है. इस बार श्रद्धालु महिलाओं द्वारा माता से कोरोना महामारी के समूल नाश के लिए भी प्रार्थना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details