प्रतापगढ़. जिला में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत शहर में एक सूने मकान में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरों के पास चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 26 नवम्बर 2022 को प्रार्थी दिलीप पिता बसंतलाल तेजस्वी निवासी आदिनाथ विहार नाकोडा नगर प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 नवम्बर 2022 को परिवार में शादी होने के कारण वह परिवार सहित सुबह साढ़े 9 बजे टैक्सी से झालावाड़ गये थे. झालावाड़ से दिनांक 26 नवम्बर 2022 की सुबह 4.30 बजे घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला खोल कुंडी के साथ टूटा पड़ा था. अंदर प्रवेश किया तो बेड रूम व उसके पास वाले कमरे के दरवाजे खुले थे. बिस्तर पर सामान अस्त व्यस्त था और अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे. चोर आलमारी से जेवरात और नगदी चुरा ले गए थे.