प्रतापगढ़.देश में कोरोना की तीसरी लहर आने लगी है. इसे देखते हुए जिला कलक्टर की ओर से भी गत दिनों जिला चिकित्सालय में दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए थे. जिसमें कोरोना से संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे.
इसके तहत यहां तैयारियां शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी धरातल पर 10 बेड लगाए गए हैं. वहीं अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए जिला चिकित्सालय प्रशासन की ओर से उच्चाधिकारियों को डिमांड भेजी है. जहां से संसाधन उपलब्ध होने पर बेड तैयार किए जा सकेंगे. मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई प्रभारी डॉ. धीरज सेन ने बताया कि अभी 10 सामान्य बेड तैयार किए गए हैं. जहां उपचार किया जा सकेगा.
यह रहेगी व्यवस्था
यहां एमसीएसई में कोविड और नॉन कोडिव दोनों वार्ड अलग-अलग संचालित होंगे. आम बुखार या आम पेरशानियों के लिए लाए जाने वाले बच्चों व परिजनों को बेवजह चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए यहां ओपीडी और बेड की अलग से व्यवस्था रहेगी. यह आइसोलेशन वार्ड पूर्ण रूप से बच्चों के लिए ही होगा. जिसमें ऑक्जीन, जरूरी दवाइयां, उपकरण आदि की पूर्ण रूप से व्यवस्था रहेगी. इनमें सौ बेड ऑक्सीजन युक्त बेड, 20 एफएनसीयू, 20 सीआईएसयू, 10 एउनआईसीयू के रहेंगे.
पढ़ें-RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार