प्रतापगढ़.प्रतापगढ़ के बारावरदा मोड पर लिफ्ट देकर एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की नगदी एवं डेढ़ किलो चांदी लूट का सनसनीखेज मामला (Third Time In a Row Trader of Barawarda Looted) सामने आया है. व्यापारी को पिस्टल दिखाकर बदमाश नगदी और चांदी से भरा बैग लेकर चंपत हो गए. बारावरदा के इस व्यापारी के साथ तीसरी बड़ी लूट की वारदात होना बताई जा रही है पहले भी व्यापारी के साथ में ऐसी ही सनसनीखेज वारदात हो चुकी है जिसका पुलिस अब तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है.
धमोतर थाना अधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि बारावरदा निवासी व्यापारी पारसमल डूंगरवाल आज सुबह प्रतापगढ़ से निकले और बारावरदा मोड़ पर उतरे. यहां पर बारावरदा गांव में जाने के लिए उन्होंने एक बाइक चालक से लिफ्ट ली. बाइक चालक ने बीच रास्ते में गाड़ी पंचर होने का बहाना कर गाड़ी रोकी. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर खड़ा उसका एक और साथी भी वहां पहुंच गया उसमें से एक ने पारसमल को पिस्टल दिखाई और उनका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए.