राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारावरदा के व्यापारी के साथ तीसरी लूट की वारदात, पुलिस अब तक एक का भी नहीं कर पाई खुलासा - Barwada Crime news

बारावरदा गांव में जाने के लिए पीड़ित ने एक बाइक चालक से लिफ्ट ली. चालक ने बीच रास्ते में गाड़ी पंचर होने का बहाना कर गाड़ी रोकी. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर खड़ा उसका एक और साथी भी वहां पहुंच गया उसमें से एक ने पारसमल को पिस्टल दिखाई और उनका बैग छीन (Third Time In a Row Trader of Barawarda Looted) मौके से फरार हो गए.

Third Time In a Row Trader of Barawarda Looted
बारावरदा के व्यापारी के साथ तीसरी लूट की वारदात

By

Published : May 10, 2022, 1:07 PM IST

प्रतापगढ़.प्रतापगढ़ के बारावरदा मोड पर लिफ्ट देकर एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की नगदी एवं डेढ़ किलो चांदी लूट का सनसनीखेज मामला (Third Time In a Row Trader of Barawarda Looted) सामने आया है. व्यापारी को पिस्टल दिखाकर बदमाश नगदी और चांदी से भरा बैग लेकर चंपत हो गए. बारावरदा के इस व्यापारी के साथ तीसरी बड़ी लूट की वारदात होना बताई जा रही है पहले भी व्यापारी के साथ में ऐसी ही सनसनीखेज वारदात हो चुकी है जिसका पुलिस अब तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है.

धमोतर थाना अधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि बारावरदा निवासी व्यापारी पारसमल डूंगरवाल आज सुबह प्रतापगढ़ से निकले और बारावरदा मोड़ पर उतरे. यहां पर बारावरदा गांव में जाने के लिए उन्होंने एक बाइक चालक से लिफ्ट ली. बाइक चालक ने बीच रास्ते में गाड़ी पंचर होने का बहाना कर गाड़ी रोकी. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर खड़ा उसका एक और साथी भी वहां पहुंच गया उसमें से एक ने पारसमल को पिस्टल दिखाई और उनका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- नाकाबंदी तोड़ भागते हुए तस्कर ने पुलिस पर की फायरिंग...गाड़ी छोड़ हुआ फरार..453 किलो डोडा चूरा बरामद

व्यापारी ने इसकी सूचना धमोतर थाना पुलिस को दी. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की. थाना अधिकारी ने बताया कि व्यापारी के बैग में डेढ़ लाख रुपए कैश और डेढ़ किलो चांदी थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश में नाकाबंदी करवाई है. व्यापारी के साथ हुई लूट की इस तीसरी वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार एसपी डॉ अमृता धवन के निर्देशन में एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही प्रतापगढ़ की पुलिस धमोतर थाना क्षेत्र के बारावरदा में व्यापारी के साथ लगातार हो रही लूट का कोई खुलासा नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details