राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दो मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना, चांदी के छत्र और मुकुट लेकर फरार - प्रतापगढ़ में चोरी का मामला

पारसोला थाना क्षेत्र के मुंगाना कस्बे में चोरों ने बीती रात दो मंदिरों को निशाना बनाया. चोर यहां से हजारों रुपए की नगदी सहित चांदी के मुकुट और छत्र चुरा कर ले गए गए.

Pratapgarh news, theft in temples
दो मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Feb 20, 2021, 4:51 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के पारसोला थाना क्षेत्र के मुंगाना कस्बे में चोरों ने बीती रात दो मंदिरों को निशाना बनाया. चोर यहां से हजारों रुपए की नगदी सहित चांदी के मुकुट चुरा कर ले गए गए. पारसोला थाना अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि चोरों ने कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर में धावा बोला और यहां से चोर ढाई हजार रुपए की नगदी की सहित चांदी का एक मुकुट, तीन बांसुरी और 500 ग्राम के लगभग चांदी के छत्र चुराकर ले गए. इसके बाद चारों में ने कस्बे के ही हिंगलाज माता मंदिर को निशाना बनाया. यहां से दान पात्र में रखे 10 हजार रुपए की नगदी सहित डेढ़ किलो वजनी चांदी के छत्र चुरा कर ले गए.

दो मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना

यह भी पढ़ें-पोकरण में एक ही परिवार के तीन लोगों की पानी के डिग्गी में डूबने से मौत

सुबह जब पुजारी और लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. इस पर पारसोला थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर थानाधिकारी मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीणों ने शीघ्र नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

छोटीसादड़ी के हिंगोरिया गांव में अतिक्रमण हटाया गया

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र की हड़मतिया जागीर ग्राम पंचायत के हिंगोरिया गांव से 18 बीधा बिलानाम जमीन पर एक महिला सहित दो व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने मुक्त करवाया है. एसडीएम विनोद मल्होत्रा ने बताया कि हिंगोरिया गांव में मुख्य सड़क के पास 18 बीघा सरकारी भूमि पर तीन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसमें से अधिकांश भूमि पर फसल बोई जा रही थी. जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के आदेशानुसार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में छह जेसीबीयों की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया. इस दोरान 1.70 हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल को प्रशासन ने कब्जे में लेकर नीलाम किया. नीलामी बोली से खेत में खड़ी फसल से प्रशासन को एक लाख 82 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details