प्रतापगढ़. शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित जैन मंदिर में सोमवार देर रात को चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार सहित पीछे लगी जाली को तोड़ कर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. ऐसे में चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे से चोरी का प्रयास किया. चोरों ने सरिए के द्वारा मंदिर के दरवाजे को तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
इस दौरान चोरों ने मंदिर की प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी के घुमच और दानपात्र में रखी नकदी सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है. चोरों ने मंदिर के पीछे के गेट से दान पेटी को बाहर खेतों में डालकर उसमें रखी रकम को चोरी किया है. साथ ही मंदिर के मुख्य दरवाजे सहित अन्य जगहों पर भी काफी नुकसान पहुंचाया है. अनुमानित सात चांदी के घुमच सहित भारी रकम चोरों द्वारा चुराई गई है. गौरतलब है कि इस वक्त पर्यूषण पर्व होने के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भी काफी आवाजाही रहती है. ऐसे में मंदिर के दानपात्र में भी अच्छी खासी रकम का अनुमान लगाया जा रहा है.