छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़).जमीनी बंटवारे को लेकर मंगलवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिस पर ग्रामीणों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कारुण्डा चौकी निवासी बंशीलाल उम्र 25 वर्ष ने गृह क्लेश के चलते सुबह 11 बजे के लगभग अपने घर के बाहर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद घर में काम कर रही बंशीलाल की पत्नी उसे ढूंढते हुए बाहर आई. जहां उसने बंशीलाल को पेड़ से झूलता हुआ पाया. जिसे देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बंशीलाल को नीचे उतारकर, तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी.