राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन बंटवारे को लेकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, ग्रामीणों ने बचाई जान - प्रतापगढ़ छोटीसादड़ी खबर

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में एक युवक ने जमीन बंटवारे के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

pratapgarh news, pratapgarh news in hindi
युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Jun 17, 2020, 5:33 PM IST

छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़).जमीनी बंटवारे को लेकर मंगलवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिस पर ग्रामीणों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

जमीन बंटवारे को लेकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कारुण्डा चौकी निवासी बंशीलाल उम्र 25 वर्ष ने गृह क्लेश के चलते सुबह 11 बजे के लगभग अपने घर के बाहर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद घर में काम कर रही बंशीलाल की पत्नी उसे ढूंढते हुए बाहर आई. जहां उसने बंशीलाल को पेड़ से झूलता हुआ पाया. जिसे देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बंशीलाल को नीचे उतारकर, तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 122 नए मामले, कुल आंकड़ा 13,338...309 की मौत

108 एंबुलेंस द्वारा बंशीलाल को चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार कर अग्रिम उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं बंशीलाल की पत्नी केसरबाई ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर घर में विवाद चल रहा था. जिसको लेकर बंशीलाल ने यह कठोर कदम उठाया. फिलहाल बंशीलाल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details