राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़कें बनीं दरिया, जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर लोग...Video Viral

प्रतापगढ़ के नांदणा और बागलीया के बीच में बने नाले का पानी बारिश के बाद सड़कों पर बह रहा है. जिस वजह से सड़कें दरिया बन गई हैं और लोग इसी रास्ते से सड़क पार करने को मजबूर हैं. लोगों द्वारा जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रतापगढ़ वायरल वीडियो, Pratapgarh viral video
जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते लोग

By

Published : Jul 9, 2020, 3:45 PM IST

प्रतापगढ़.प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ सड़कों पर पड़े गड्ढों में जलभराव भी होने लगा है जो सरकार और प्रशासन के अच्छी सड़क वाले दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. कई नाले भी ऐसे हैं जो बरसात के पानी से लबालब भरे हुए हैं.

जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते लोग

ऐसा ही एक नजारा प्रतापगढ़ के नांदणा और बागलीया के बीच में बने नाले पर देखा गया है, जहां बारिश के बाद पानी नाले के ऊपर तक बहने लगा है. जिस वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों के सड़क पार करने का यह वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, नगर निगम ने मानसून शुरू होने से पहले ही नालों की सफाई के दावे किए थे, लेकिन कुछ नाले अभी भी साफ नहीं हो पाए हैं, जिस वजह से सड़क का पानी नालों में जा रहा है और नाले भर गए हैं. यह नाले सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देने के लिए काफी है. लोग अपनी जान खतरे में डालकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं.

पढ़ेंः कानून की पालना और मानवीय व्यवहार करना हमारी पहली प्राथमिकता: बीएल सोनी

बता दे कि जिले में नांदणा और बागलीया के बीच में एक छोटा नाला है, जहां बरसात में पानी नाले के उपर से बहने लगता है. वहीं, गुरुवार को यह देखा गया कि कुछ लोग अपनी जान जोखिम में इसी नाले के उपर से रास्ता पार कर रहें हैं. कई लोग पैदल हैं तो कई लोग गाड़ियों से रास्ता पार कर रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लोगों के ऐसे सड़क पार करने से बड़ा हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details