प्रतापगढ़.प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ सड़कों पर पड़े गड्ढों में जलभराव भी होने लगा है जो सरकार और प्रशासन के अच्छी सड़क वाले दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. कई नाले भी ऐसे हैं जो बरसात के पानी से लबालब भरे हुए हैं.
ऐसा ही एक नजारा प्रतापगढ़ के नांदणा और बागलीया के बीच में बने नाले पर देखा गया है, जहां बारिश के बाद पानी नाले के ऊपर तक बहने लगा है. जिस वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों के सड़क पार करने का यह वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, नगर निगम ने मानसून शुरू होने से पहले ही नालों की सफाई के दावे किए थे, लेकिन कुछ नाले अभी भी साफ नहीं हो पाए हैं, जिस वजह से सड़क का पानी नालों में जा रहा है और नाले भर गए हैं. यह नाले सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देने के लिए काफी है. लोग अपनी जान खतरे में डालकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं.