राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ तिरंगे चौराहे पर गणतंत्र दिवस के दिन भी नहीं लहराया तिरंगा...जानें वजह

प्रतापगढ़ में जहां नगर परिषद की ओर से लाखों रुपए खर्च कर शहर के इंदिरा गांधी पुलिस चौकी के पास 100 फिट ऊंचे तिरंगे चौराहे का निर्माण कराया गया था, लेकिन सुविधाओं के अभाव में यहां गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा ध्वज नहीं लहरा पाया.

tricolor not waved at Pratapgarh tricolor intersection, प्रतापगढ़ तिरंगे चौराहे पर नहीं लहराया तिरंगा
प्रतापगढ़ तिरंगे चौराहे पर नहीं लहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2021, 2:11 PM IST

प्रतापगढ़. शहर में नगर परिषद की ओर से लाखों रुपए खर्च कर शहर के इंदिरा गांधी पुलिस चौकी के पास 100 फिट ऊंचे तिरंगे चौराहे का निर्माण कराया गया था, लेकिन सुविधाओं के अभाव में यहां गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा ध्वज नहीं लहरा पाया. नगर परिषद प्रतापगढ़ की ओर से इस चौराहे की देखरेख के लिए हर माह हजारों रुपए खर्च किए जाते हैं.

प्रतापगढ़ तिरंगे चौराहे पर नहीं लहराया तिरंगा

नगर परिषद की ओर से पिछले कई महीनों से इस चौराहे पर तिरंगा ध्वज नहीं लगाया गया है. पिछले 10 सालों से नगर परिषद प्रतापगढ़ में भाजपा का बोर्ड होने के बाद भी इस चौराहे की देखरेख का अभाव देखने को मिला है. अब नगर परिषद चुनाव में भाजपा की ओर से विकास के खोखले दावे किए जा रहे हैं. हजारों रुपए के मासिक खर्च के बाद भी नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ा या चौराहा शहर की शान माना जाता है.

पढ़ें-एक अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 13 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

चौराहे पर नगर परिषद की ओर से शहीद स्मारक का भी निर्माण किया गया हैं. इस चौराहे के निर्माण के बाद से ही यहां पर शेर सपाटे के लिए हर रोज लोगों का आना जाना लगा रहता है. इस समय शहर में नगर परिषद चुनाव का माहौल चल रहा है. दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी और राजनेताओं की ओर शहर के विकास के लिए काम करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन पिछले दस सालों से जिस पार्टी का बोर्ड नगर परिषद में था, वह तिरंगे चौराहे को भी सवार नहीं पाए. हर बार राष्ट्रीय पर्व पर मेले का माहौल चौराहा पर नजर आता है, लेकिन इस बार यहां सुविधाओं के अभाव के चलते सन्नाटा पसरा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details