प्रतापगढ़. शहर में नगर परिषद की ओर से लाखों रुपए खर्च कर शहर के इंदिरा गांधी पुलिस चौकी के पास 100 फिट ऊंचे तिरंगे चौराहे का निर्माण कराया गया था, लेकिन सुविधाओं के अभाव में यहां गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा ध्वज नहीं लहरा पाया. नगर परिषद प्रतापगढ़ की ओर से इस चौराहे की देखरेख के लिए हर माह हजारों रुपए खर्च किए जाते हैं.
नगर परिषद की ओर से पिछले कई महीनों से इस चौराहे पर तिरंगा ध्वज नहीं लगाया गया है. पिछले 10 सालों से नगर परिषद प्रतापगढ़ में भाजपा का बोर्ड होने के बाद भी इस चौराहे की देखरेख का अभाव देखने को मिला है. अब नगर परिषद चुनाव में भाजपा की ओर से विकास के खोखले दावे किए जा रहे हैं. हजारों रुपए के मासिक खर्च के बाद भी नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ा या चौराहा शहर की शान माना जाता है.