प्रतापगढ़. अंबामाता क्षेत्र के समीप जटाशंकर महादेव मंदिर के पास पिकनिक मनाने गए चार साथियों में से एक की शुक्रवार दोपहर को मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस और नागरिक सुरक्षा टीम ने शनिवार को दिनभर मशक्कत के बाद के बाद अधेड़ का शव निकाला. इस बीच मृतक के परिजनों ने उसके मित्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगवास निवासी कालूराम उर्फ कारू(55) पुत्र हक्का बंजारा अपने कुछ साथियों इंदिरा कॉलोनी निवासी राजेश सोनी, दशरथ सोनी और हाउसिंग बोर्ड निवासी विजयसिंह के साथ शुक्रवार दोपहर बाद जटाशंकर महादेव मंदिर घूमने के लिए गया था. वहां कुंड पर नहाने के दौरान कालूराम गहरे पानी में चला गया. इस पर उसके साथियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. वहां से पुलिस और नागरिक सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची. बचाव टीम ने शुक्रवार रात आठ बजे तक शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन रात होने से अभियान रोकना पड़ा. अगले दिन शनिवार को सुबह काफी मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका.
पढ़ें:सरकारी नौकरी के लिए बड़े भाई ने पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला
जलीय जीवों ने शव को कुतरा
पुलिस ने बताया कि जटाशंकर महादेव मंदिर का तालाब गहरा है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह अच्छे से तैरना नहीं जानता था और पानी में उतरते ही गहराई में चला गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. शव काफी गहराई में था और उसे मछली आदि अन्य जलीय जीवों ने कुतर दिया था.