प्रतापगढ़.जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय में रविवार सुबह एक साथ 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद दोपहर में 6 और नए संक्रमित आने के बाद कोरोना पॉजिटिव का आकड़ा 48 पर पंहुच गया है. प्रशासनिक अमले में मचे हड़कंप के बाद एसडीएम ने रविवार से 3 दिन तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है.
एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि छोटीसादड़ी शहर में रविवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में 48 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिसके बाद छोटीसादड़ी शहर में तीन दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है, जो प्रभावी रूप से लागू हो गया. वही, 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से तीन दिन के लिए कर्फ्यू के बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है.