राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छोटीसादड़ी में 3 दिन के लिए लगा कर्फ्यू - प्रतापगढ़ न्यूज

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रतापगढ़ में भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार की सुबह जिले में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए. जिसके बाद दोपहर में 6 और मरीज पॉजिटिव पाए गए. जिसे देखते हुए अब SDM ने जिले में 3 दिन का कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं.

rajasthan news, pratapgarj
प्रतापगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 48 हुआ

By

Published : Aug 16, 2020, 6:17 PM IST

प्रतापगढ़.जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय में रविवार सुबह एक साथ 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद दोपहर में 6 और नए संक्रमित आने के बाद कोरोना पॉजिटिव का आकड़ा 48 पर पंहुच गया है. प्रशासनिक अमले में मचे हड़कंप के बाद एसडीएम ने रविवार से 3 दिन तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है.

एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि छोटीसादड़ी शहर में रविवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में 48 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिसके बाद छोटीसादड़ी शहर में तीन दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है, जो प्रभावी रूप से लागू हो गया. वही, 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से तीन दिन के लिए कर्फ्यू के बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

पढ़ें-प्रतापगढ़ में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 236

सीआई रविंद्र सिंह के नेतृत्व में आरएसी और पुलिस के जवानों ने पूरे नगर में रूट मार्च निकालकर लोगों को घरों में रहने की अपील की. वहीं, 48 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट के बाद लोगों में भी हड़कंप मच गया. नगर के बाजार में कुछ व्यापारी स्वतः ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने घर चले गए तो किसी प्रतिष्ठान और दुकान को पुलिस के जवानों ने तुरंत बंद करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details