प्रतापगढ़.जिले में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शिवरात्रि के अवसर पर शहर में बाबा दीपनाथ की बारात निकाली गई. इसमें आकर्षक झांकियों के साथ सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए.
बाबा की बारात शहर के किला परिसर से रवाना हुई. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए. शहर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया. शहर में केवल पैदल जाने वालों को ही अनुमति मिल रही थी.
शोभायात्रा मार्ग में कदम-कदम पर बारातियों का स्वागत किया गया. शिव मंदिरों में महाअभिषेक और पूजा-अर्चना के कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर भक्तों ने उपवास भी रखे.
शिवालयों में शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक हुए और बिल्वपत्र चढ़ाए गए. शुक्रवार सुबह दीपेश्वर महादेव में अभिषेक करने के लिए भक्तों की कतारें लग गईं. शहर के दीपेश्वर महादेव, भूतनाथ महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, मंशापूर्ण महादेव, ऋणमुक्तेश्वर महादेव, कुबेर महादेव, ओंकारेश्वर महादेव, चंपनाथ महादेव, नीलकंठ महादेव, गौरी सोमनाथ महादेव , गुप्त गंगा महादेव में महारुद्राभिषेक किया गया. इसके साथ ही सनातन धर्म उत्सव समिति ने शोभायात्रा निकाली.