प्रतापगढ़.नगर परिषद चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब ईवीएम को हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है. यहां पर चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में ईवीएम रखवाने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. यह परिसर अब 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहेगा. किसी भी व्यक्ति के बिना अनुमति आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.
प्रतापगढ़ः प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद, 31 जनवरी के नतीजों पर सबकी नजर
नगर परिषद चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब ईवीएम को हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है. यहां पर चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में ईवीएम रखवाने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. यह परिसर अब 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहेगा. किसी भी व्यक्ति के बिना अनुमति आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद
उपखंड निर्वाचन अधिकारी शिवचरण शर्मा ने बताया कि नगर परिषद प्रतापगढ़ के 40 वार्डों के लिए 67 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान पश्चात सभी 67 ईवीएम सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखी गईं हैं. यहां 31 जनवरी को सुबह 9 बजे मतगणना शुरू होगी, तब तक के लिए यह परिसर पूरी तरह पुलिस की निगरानी में रहेगा. सुरक्षा के लिए यहां पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है. रात में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की जा रही है.