राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः छोटीसादड़ी राजमार्ग से हटाया गया अतिक्रमण, 43 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में राजमार्ग-15 पर पंचायत भवन से लेकर शिव मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने का कार्य एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में किया गया. अब सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.

प्रतापगढ़ की खबर, pratapgarh news
राजमार्ग की भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Dec 30, 2020, 2:09 PM IST

छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़). उपखंड क्षेत्र के नाराणी गांव में स्टेट हाइवे पर सड़क मार्ग के आसपास हुए अतिक्रमण को बुधवार को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने का कार्य एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में किया गया. एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि नाराणी गांव में मध्य से गुजर रहे नीमच- छोटीसादड़ी राजमार्ग 15 पर पंचायत भवन से लेकर शिवमन्दिर तक रोड के दोनों ओर बने मकानों के चबूतरे और मकान के कई हिस्सों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया.

राजमार्ग की भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

पुलिस अमले के साथ एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, डीवाईएसपी परबत सिंह, सीआई रविंद्रप्रताप सिंह और तहसीलदार सुंदरलाल कटारा अतिक्रमण हटाते वक्त मौजूद रहे. नाराणी गांव में राजमार्ग 15 की सकरी सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए नीमच-छोटीसादड़ी मार्ग पर दोनों तरफ सरकारी भूमि पर बने हुए चबूतरे और अन्य अतिक्रमण को तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से हटाया गया. प्रशासन ने आवागमन सुचारू रखने के लिए पहले एक तरफ बाईपास निकाला. उसके बाद अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की.

तीन सौ मीटर बनेगी सीसी सड़कः

अतिक्रमण हटवाने के बाद नाराणी गांव में 43 लाख रुपए की लागत से करीब तीन सौ मीटर की सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा. राज्य सरकार की ओर ये राशि स्वीकृत हुई है. नीमच छोटीसादड़ी मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण होने से आने-जाने वाले राहगीरों को खस्ताहाल सड़क और उड़ते धूल के गुब्बार से राहत मिलेगी.

पढ़ेंः'वीक गहलोत के राज में पर्चे से लेकर कांग्रेस पार्टी तक...सब लीक' : सतीश पूनिया

पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता दयाराम मीणा ने बताया कि नीमच छोटीसादड़ी मार्ग स्टेट हाइवे 15 पर करीब तीन सौ मीटर की सीसी सड़क ओर नालियां बनाने के लिए 43 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित हुए हैं. जिनको लेकर सोमवार को सुबह प्रशासन की ओर से सड़क की भूमि की चौड़ाई का माप लेकर मार्किंग का कार्य कर सभी को अपना अतिक्रमण हटाने सूचना दी. मंगलवार को सड़क की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. अब सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा. जिससे लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी.

पढ़ेंःExclusive: UK का कोरोना स्ट्रेन पुराने वायरस से 75 फीसदी ज्यादा खतरनाक, और सतर्क रहना होगा- मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल

अतिक्रमण की कार्रवाई में मौजूद रहा पुलिस जाप्ताः

सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नाराणी गांव में उपखंड प्रशासन के निर्देश में अतिक्रमण हटाया गया. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया जिसमें छोटीसादड़ी, धोलापानी, धमोत्तर, जलोदा जागीर का पुलिस अमला मौजूद रहा. उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details