प्रतापगढ़.कोरोना वायरस जिले में लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. जिसके बाद अब जल्द ही कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लैब शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार की और से इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर बजट भी आवंटित कर दिया गया है. जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाली इस लैब के लिए जरूरी उपकरण आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे.
जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और विधायक रामलाल मीणा के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए दायरे को देखते हुए, प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में कोरोना लैब शुरू करने के आदेश प्रदान दिए थे.