राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तौकते का कहर : प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, कई मवेशी जिंदा जले - Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक और दो पशुओं की मौत हो गई. साथ ही कई जगह ट्रांसफार्मर और बिजली के तार टूट गए.

Teacher died lightning strikes, तौकते
प्रतापगढ़ के आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक से मौत

By

Published : May 17, 2021, 11:42 AM IST

Updated : May 17, 2021, 11:50 AM IST

प्रतापगढ़.अरब सागर से उठे चक्रवर्ती तूफान तौकते ने रविवार दोपहर को जिले में दस्तक दी और कई स्थान पर कोहराम मचाया. पीपलखूंट उपखंड में कृषि कार्य करते एक शिक्षक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय और भैंस की भी मौत हो गई.

प्रतापगढ़ में इसके अलावा एक ट्रांसफार्मर टूटकर गिर गया. जिला मुख्यालय पर भी रविवार दोपहर 12.25 और इसके बाद दोपहर 2.35 और इसके बाद साढ़े पांच बजे तक रुक-रुककर मामूली बारिश हुई. इस बीच तेज हवा चलने से धूल के गुबार उठने लगे. लोगों के घर धूल धूसरित हो गए. बारिश होने के चलते दिन का तापमान 4 डिग्री घट गया, वहीं दक्षिणी पश्चिमी हवा चलने से रात का तापमान 6 डिग्री बढ़ गया.

30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन का तापमान 43.5 डिग्री से घटकर 39.5 और रात का तापमान 24 डिग्री से बढ़कर 30 डिग्री दर्ज किया गया. धरियावद में सुबह से तेज धूप का असर बना रहा लेकिन दोपहर को ढाई बजे के बाद अचानक पौन घंटे तक 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा शुरू हुई, जिसके कारण सड़कों पर फैला कचरा लोगों के घर और दुकान के बाहर एकत्रित हो गया. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में तेज हवा से नुकसान हुआ.

पेड़ की डाली सड़क पर टूट गई

तेज हवा के चलते ग्राम पंचायत पारेल में बिजली के तार और घरों के कनेक्शन टूट गए. यहां आधे घंटे तक बरसात हुई, जिससे कुछ घंटों तक बिजली बंद रही. केसरियावाद में कई कच्चे मकानों के टीन शेड उड़ गए. ऐसे में कई लोगों को खासा नुकसान हुआ. खुंता ए जवाहरनगर, नागलिया मोड़, नलवा सहित कई गांव और ग्राम पंचायतो में भी तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला. धरियावद नगर के पशु चिकित्सालय के पास सड़क किनारे तेज हवा से पेड़ की डाली टूटकर सड़क पर गिर गई.

यह भी पढ़ें.तौकते का अलर्ट : राजस्थान में तौकते चक्रवात को लेकर प्रशासन अलर्ट....अधिकारियों ने संभाली कमान दिए, दिशा निर्देश

जानकारों के अनुसार इस बरसात से किसानों को फायदा होगा क्योंकि किसानों के खेत अभी खाली हैं, जिससे खेत की मिट्टी में नमी आएगी और आने वाली फसल अच्छी होने की संभावना रहेगी. इसी प्रकार अवलेश्वर और अरनोद क्षेत्र में भी दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली. सुबह से ही आसमान में बादल छाने से लोगों को बारिश होने की उम्मीद थी और दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को सुकून मिला. बारिश के बाद उमस बढ़ने से लोगों को परेशानी हुई.

यह भी पढ़ें.डूंगरपुर में तूफान के साथ आकाशीय बिजली का कहर, 2 लोगों की मौत

पीपलखूंट के वीरपुर ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं वाडगुन गांव में एक गाय और बैल की मौत हो गई. दोपहर करीब 2 बजे तेज आंधी चलना शुरू हुआ. इसके कुछ देर बाद ही मेघ गर्जना के साथ बिजली कड़कने लगी. देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पीपलखूंट उपखंड के ग्राम पंचायत वीरपुर निवासी सीताराम (28) पुत्र मोतीलाल की मौत हो गई. मृतक के एक तीन वर्ष की पुत्री है. सीताराम अपने खेत पर खड़ा था और उसके हाथ में मोबाइल फोन था.

शिक्षक की मौत

परिवार जनों का कहना है कि बिजली मोबाइल पर गिरी. जिससे मोबाइल भी पूरा बिखर गया और सीताराम झुलस गए. सीताराम बाड़ी केंंद्र में शिक्षक था. इसी प्रकार पीपलखूंट की ग्राम पंचायत मोरवानिया के धारना में थ्री फेज ट्रांसफार्मर तेज हवा के चलते टूटकर गिर गया. खमेरा के पास वाडगुन के कामलिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल व एक गाय की मौत हो गई.

तौकेत को लेकर निरंजन आर्य ने अलर्ट रहने को कहा

चक्रवाती तूफान तौकते से प्रदेश में होने वाले प्रभाव से निपटने के लिए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कलेक्टर एवं उच्चाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस टीमों को अलर्ट पर रखें और तूफान से गिरने वाले पेड़ों, विद्युत पोल आदि से सड़कों को तत्काल क्लियर रखें. उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान का प्रदेश में 18 मई को सर्वाधिक प्रभाव होगा. इसे देखते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत गांव के लोगों का वहीं उपचार करें. साथ ही सामुदायिक केंद्रों पर भी उनको हर सुविधा उपलब्ध कराकर इलाज करें. उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑक्सीजन रिजर्व रखें और सप्लाई को बढ़ाते रहे.

यह भी पढ़ें.तौकते चक्रवात : राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट, कलेक्टर्स को चौकस रहने का निर्देश

वीसी के माध्यम से आईटी केंद्र पर कलेक्टर रेणु जयपाल, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार सहित एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और आला अधिकारी मौजूद रहे.

नियंत्रण कक्ष स्थापित

चक्रवाती तूफान तौकते को देखते हुए विभिन्न सूचनाओं के आदान प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसके दूरभाष संख्या 014 78- 222 333 है. इसके अलावा उपखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जा रहे हैं.

Last Updated : May 17, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details