प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी में नगर पालिका की ओर से हर साल महाशिवरात्रि पर लगाए जाने वाले वार्षिक मेले में आए झूले-चकरी वालों में अपने गांव जाने की परमिशन मिल गई है. इन कामगारों को आखिर 2 माह बाद प्रशासन के अथक प्रयासों से यह मंजूरी मिली है.
पटवारी दीपक राव मराठा ने बताया कि महाशिवरात्रि मेला करने आए झूले चकरी वाले कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण यही फंस गए थे. इस दौरान नगर की सामाजिक और धार्मिक सेवा संस्थाओं और प्रशासन ने इनके लिए राशन पानी की व्यवस्था की. इस दौरान प्रशासन और स्वंयसेवी संस्थाओं ने इन फंसे हुए 40 परिवारों के 185 सदस्यों को अपने गंतव्य स्थान पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया.