राजस्थान

rajasthan

प्रतापगढ़ में 40 परिवारों के 185 सदस्यों की जल्द 'घर वापसी', मेले में झूला-चकरी लगाने का करते हैं काम

By

Published : May 5, 2020, 11:50 AM IST

मेले में झूला लगाने वाले 40 परिवारों के 185 सदस्यों की अब जल्द वापसी होगी. जिला प्राशासन के 2 महिने की लगातार कोशिश के बाद प्रशासन की ओर से मंजूरी मिल गई है.

राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, pratapgarh news in hindi, प्रवासी मजदूरों से जुड़ी खबर, news of migrant labours
झूला-चकरी लगाने वाले मजदूरों को होगी घर वापसी

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी में नगर पालिका की ओर से हर साल महाशिवरात्रि पर लगाए जाने वाले वार्षिक मेले में आए झूले-चकरी वालों में अपने गांव जाने की परमिशन मिल गई है. इन कामगारों को आखिर 2 माह बाद प्रशासन के अथक प्रयासों से यह मंजूरी मिली है.

झूला-चकरी लगाने वाले मजदूरों को भेजा जाएगा उनके शहर

पटवारी दीपक राव मराठा ने बताया कि महाशिवरात्रि मेला करने आए झूले चकरी वाले कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण यही फंस गए थे. इस दौरान नगर की सामाजिक और धार्मिक सेवा संस्थाओं और प्रशासन ने इनके लिए राशन पानी की व्यवस्था की. इस दौरान प्रशासन और स्वंयसेवी संस्थाओं ने इन फंसे हुए 40 परिवारों के 185 सदस्यों को अपने गंतव्य स्थान पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया.

यह भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी, दो और नर्सेस हुईं संक्रमित

प्रशासन का प्रयास आखिर रंग लाया और इन परिवारों को अपने घर जाने की परमिशन मिल गई. दो माह के अंतराल में इन परिवारो में दो नए मेहमानों ने भी जन्म लिया. अपने घंरो को जाते समय झूले चकरी वाले परिवारों ने छोटीसादड़ी नगर की जनता और प्रशासन को कोरोना काल में की गई उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि सभी अजमेर के केकड़ी के रहने वाले हैं. जो अब 2 महीने बाद अपने घर जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details