राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान छात्र संघ चुनाव 2019: प्रतापगढ़ में इस बार के चुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

प्रतापगढ़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं. छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण छात्राओं की छात्र संघ अध्यक्ष चुनने में भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की चुनाव में इंट्री ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है.

student union elections, pratapgarh, tri-contest pratapgarh election, छात्र संघ चुनाव, प्रतापगढ़, त्रिकोणीय मुकाबला, प्रतापगढ़ न्यूज

By

Published : Aug 22, 2019, 9:34 AM IST

प्रतापगढ़. सबसे बड़े कॅालेज में 27 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. सोमवार को अंतिम दिन मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. कॉलेज में कुल 3, 969 विद्यार्थी मतदाता हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी छात्राओं की संख्या ज्यादा है. यानि अब छात्र संघ अध्यक्ष चुनने में इस बार भी छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.

प्रतापगढ़ में छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू

बता दें कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र बनवाने के कार्य की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बावजूद कार्यदिवस रखने का निर्णय लिया. जिन छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र बनने से रह गए हैं. उनके लिए 24 और 25 अगस्त को सुबह 11 से 3 बजे तक परिचय पत्र बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश, पिछले 3 दिन से बनी हुई है गर्मी

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने चुनाव में ताल ठोक कर इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है. भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने अपने चारों पदों के लिये बुधवार को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी हैं. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने चारों पदों के लिये गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.
यह भी पढ़ें. जयपुर में फैले तनाव के चलते दो दिन और बढ़ाई गई धारा 144 की अवधि

एनयूएसआई और एसटीएससी दोनों संगठन इस बार मिल कर छात्र संघ चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन दाखिल करते समय ही NSUI अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. गुरुवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक प्रतापगढ़, धरियावाद और छोटीसादड़ी महाविद्यालयों में नामांकन दाखिल किए जाएंगे. दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक नामांकनों की जांच की जाएगी और आपत्तियां मांगी जाएंगी. वहीं नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त सुबह 10 बजे किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details