प्रतापगढ़.कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च को लगे लॉकडाउन के बाद से ही लगातार जिले में मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. इस दौरान गुरुवार को भी जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के पारसोला के रहने वाले तीन मजदूर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से जिले की मध्यप्रदेश बॉर्डर राजपुरिया पहुंचे, जहां तीनों मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग के मेल नर्स सुनील पासवान ने वहां रोक कर तीनों मजदूरों की शुरुआती जांच कर के 108 एंबुलेंस की सहायता से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों मजदूरों की कोरोना जांच के तीनों मजदूरों के सैंपल लिए गए.
इन मजदूरों ने बताया कि 14 अप्रैल को वे पैदल ही वहां से चल दिए थे. रास्ते में जगह-जगह उनकी जांच की गई. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की ओर से उन्हें खाना भी खिलाया गया. इस बीच जब गुरुवार को वे राजपुरिया बॉर्डर पर पहुंचे तो प्रतापगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी जांच कर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया.