राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: महाराष्ट्र-औरंगाबाद से आए मजदूरों को राजपुरिया बॉर्डर पर रोका, जांच के लिए भेजा जिला अस्पताल - कोरोना का बढ़ता संक्रमण

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कई मजदूर जो कि दूसरे राज्यों में फंसे है, वे पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़ रहे है. इस बीच महाराष्ट्र और औरंगाबाद से पैदल आ रहे 3 मजदूरों को प्रतापगढ़ के राजपुरिया बॉर्डर पर रुकवाया गया और उन्हें जांच के लिए प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया.

प्रतापगढ़ की खबर, pratapgarh news
मजदूरों को राजपुरिया बॉर्डर पर रोका

By

Published : Apr 23, 2020, 5:01 PM IST

प्रतापगढ़.कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च को लगे लॉकडाउन के बाद से ही लगातार जिले में मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. इस दौरान गुरुवार को भी जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के पारसोला के रहने वाले तीन मजदूर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से जिले की मध्यप्रदेश बॉर्डर राजपुरिया पहुंचे, जहां तीनों मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग के मेल नर्स सुनील पासवान ने वहां रोक कर तीनों मजदूरों की शुरुआती जांच कर के 108 एंबुलेंस की सहायता से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों मजदूरों की कोरोना जांच के तीनों मजदूरों के सैंपल लिए गए.

मजदूरों को राजपुरिया बॉर्डर पर रोका

इन मजदूरों ने बताया कि 14 अप्रैल को वे पैदल ही वहां से चल दिए थे. रास्ते में जगह-जगह उनकी जांच की गई. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की ओर से उन्हें खाना भी खिलाया गया. इस बीच जब गुरुवार को वे राजपुरिया बॉर्डर पर पहुंचे तो प्रतापगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी जांच कर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया.

पढ़ें- प्रतापगढ़ः 48 परिवारों ने 24 घंटे तक कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए किया जाप

गौरतलब है कि इससे पहले भी कर्नाटक से करीब 17 बसों में दो हजार से ज्यादा मजदूर प्रतापगढ़ आ चुके हैं. इसके साथ ही जिले के अन्य मजदूर जो कि बाहरी राज्यों में काम कर रहे हैं. वे भी अपने गांव के लिए पैदल ही रवाना हो चुके हैं, जिनकी सीमावर्ती इलाकों पर जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details