राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जंगल में मिली युवक की लाश, ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगा पुलिस पर किया पथराव, आरोपियों के घरों में आगजनी - हत्या का आरोप लगा पुलिस पर किया पथराव

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय से लगते महूड़ीखेड़ा गांव में एक युवक की लाश जंगल में मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. घटना का जायजा लेने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर (Stone pelting by villagers on police) दिया. साथ ही हत्या की आशंका के चलते आरोपियों के घरों में आगजनी कर दी.

Stone pelting by villagers on police after dead body of youth found in jungle of Pratapgarh
जंगल में मिली युवक की लाश, ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगा पुलिस पर किया पथराव, आरोपियों के घरों में आगजनी

By

Published : Dec 16, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 11:51 PM IST

ग्रामीणों ने पुलिस पर क्यों किया पथराव...

प्रतापगढ़. अरनोद उपखंड मुख्यालय से लगते गांव महूड़ीखेड़ा में एक युवक की लाश जंगल में मिलने के बाद तनाव की स्थिति बन गई (Youth dead body found in jungle in Pratapgarh) है. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका के चलते आरोपियों के घरों में आगजनी कर दी.

दरअसल, महूड़ीखेड़ा के जंगल में एक युवक की लाश मिली. उसकी भतीजी की लाश भी कुछ ऐसे ही हालातों में 3 माह पहले मिली थी. तब से ही ग्रामीण और परिजन युवती की हत्या और बलात्कार की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार पुलिस और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहे थे. शुक्रवार को युवक की लाश मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस पर पथराव कर करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ हुई.

पढ़ें:युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिला मुख्यालय से क्यूआरटी और भारी पुलिस बल भी मौके पर पंहुचा. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पास के ही कुछ घरों में आगजनी भी की. ग्रामीण हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौके पर डटे हुए हैं. पुलिस और प्रशासन के शांति व्यवस्था बनाने के प्रयास विफल नजर आ रहे हैं. सरपंच रामलाल मीणा के प्रयासों के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया. परिजनों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कोई बात बन पाएगी. घटना के बाद से 3 किलोमीटर दूर चौराहे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Dec 16, 2022, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details