राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में सृजन सेवा संस्थान की पहल, ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

प्रतापगढ़ के सृजन सेवा संस्थान ने लोगों को मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया है. जिसके बाद लोगों ने संस्थान से प्रेरणा लेकर ईको फ्रेंडली प्रतिमाएं स्थापित करने का संकल्प लिया है.

राजस्थान न्यूज, pratapgarh news
ईको फ्रेंडली प्रतिमा बनाने का ये संस्थान दे रहा प्रशिक्षण

By

Published : Aug 21, 2020, 3:48 PM IST

प्रतपगढ़. शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित सृजन सेवा संस्थान ने जगह-जगह प्रशिक्षण देकर लोगों को मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाना सिखाया है. संस्थान से प्रेरणा लेकर शहर के कई लोगों ने इस बार घरों में स्थापना के लिए मिट्टी के गणेश खरीदे हैं. संस्थान ईको फ्रेंडली प्रतिमाएं बनाकर इन्हें लागत मूल्य पर लोगों को उपलब्ध करवा रहा है.

गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले सृजन सेवा संस्थान ने शहर के बच्चों और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा बनाना सिखाया. जिसके बाद लोगों ने खुद गणेशजी बनाकर स्थापना का संकल्प लिया है.

ईको फ्रेंडली प्रतिमा बनाने का ये संस्थान दे रहा प्रशिक्षण

संस्थान की श्वेता व्यास डाबी का कहना है कि लोगों को ईको फ्रेंडली अभियान के तहत पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए उनकी टीम मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बना रहे हैं. टीम में नवीन रैदास, विक्रम सिंह, जीतमल नागर, विनोद धाकड़, दिनेश मीणा और श्वेता पाल ने मिट्टी की प्रतिमाएं बनाकर लोगों को इसका निशुल्क प्रशिक्षण दिया है. ये प्रतिमाएं लागत मूल्य पर ही लोगों को दी जा रही है. संस्थान ने मिट्टी की 50 प्रतिमाएं बनाई है.

संस्थान द्वारा बनाई गई प्रतिमाएं

यह भी पढ़ें.Special: आखिर क्यों हैं भगवान गणेश प्रथम पूज्य?

संस्था के 7 सदस्यों ने लोगों को पीओपी की प्रतिमाओं के नुकसान बताने के साथ ही बच्चों और शहर के कई लोगों को मिट्टी की प्रतिमा बनाना भी सिखाया है. लोगों को पर्यावरण बचाने की सीख दी है. प्रतिमा की 10 दिन की आराधना के बाद घर पर गमले में ही विसर्जन कर इसमें पौधा लगाने की भी अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details