प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव से पहले भाजपा नेता के विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तक ने इस पर संज्ञान लेते हुए अपनी बात रखी है. लेकिन प्रतापगढ़ नगर परिषद चुनाव प्रभारी और पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
बुधवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्वी यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने इस तरह के किसी भी वीडियो के वायरल होने से अनजान होने की बात कहते हुए नगर परिषद चुनाव प्रतापगढ़ और नगर पालिका चुनाव छोटी सादड़ी में पूर्ण बहुमत हासिल करने की बात कही है. कृपलानी भाजपा में आपसी फूट को भी छुपाते हुए नजर आए. चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा और उनके पुत्र हेमंत मीणा के चुनाव प्रचार के दौरान नदारद रहने की बात को कृपलानी ने पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के आशीर्वाद से चुनाव लड़ने की बात कह कर अपनी सफाई पेश की.