प्रतापगढ़. समाज में महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराध में कमी लाने और लोगों को इस विषय में जागरूक करने के लिए राज्य सरकार के निर्देश आवाज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले में पुलिस अधीक्षक ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया.
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने और इनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में आवाज अभियान चलाया जा रहा है. 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत शनिवार को बीवीएन स्कूल के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया. जिसमें बच्चों को देश की आर्थिक उन्नति मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव और अपराधों के दुष्परिणाम के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस द्वारा महिला और बालिकों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.