प्रतापगढ़. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसके तहत देश और प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. लेकिन फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. बता दें कि जिले की सीमाओं के साथ शहर में आने वाले सभी रास्तों पर आवागमन पूरी तरह से बंद है. केवल आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को आने जाने की छूट दी गई है.
यही नहीं ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शहर में भी दोपहिया वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन कुछ लोग अभी भी शहर में अनावश्यक रूप से आवाजाही कर रहे हैं. मुख्य सड़कों, चौराहों पर तो पुलिस का पहरा है, लेकिन लोग कच्चे रास्तों से होकर शहर में प्रवेश कर रहे हैं. शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे ऐसे ही कच्चे रास्ते पर हो रहे आवागमन पर बुधवार को एसपी पूजा अवाना की नजर पड़ी.